Monday, April 12, 2010

चाहत.......

जैसा कि अब तक समझ पाया हूँ जीवन को ये चाहतों के सिवा कुछ नहीं है. जीवन के
हर चरण पर, जीवन की हर स्थिति पर एक नयी चाहत, वो पूर्ण हुई तो फिर कोई और नयी चाहत
ये क्रम समाप्त नहीं होता ....

आज फिर एक अनोखी सी चाहत है मन में
धरती पर आते ही चाहत है भूख मिटाने की
फिर प्यास बुझाने की चाहत
फिर उस खिलोने की चाहत , उस तितली की चाहत
वो पतंग न कटती तो क्या हो जाता?
उस बुलबुले को पकड़ पाने की चाहत
कुछ पूरी हुई कुछ अधूरी हैं
उस अधूरेपन का क्या कहूं , अब उसे पूरा भुला पाने की चाहत है मन में
आज फिर एक अनोखी सी चाहत है मन में

तुम जैसा पाने की चाहत , फिर तुम्हे अपना बनाने की चाहत
तुम्हे छू पाने की चाहत , फिर दिल लगाने की चाहत
तुम्हे हर लम्हा देख पाने की चाहत , फिर अपलक रह जाने की चाहत
तुम्हे दुनिया दिखाने की चाहत , फिर तुम संग दुनिया बसाने की चाहत
आज तुम नहीं हो , कहीं नहीं हो और अब
तुम्हे भूल पाने की चाहत है मन में
आज फिर एक अनोखी सी चाहत है मन में

उन आँखों में ऑंखें मिलाने की चाहत , फिर आँखों में समां जाने की चाहत
कहीं न कहीं मन को पता तो था ही भविष्य का
फिर भी आँखों से बात कर पाने की चाहत
आज फिर वही ऑंखें हैं , वही मै हूँ पर अब
बस इन आंसुओं को रोक पाने की चाहत है मन में
आज फिर एक अनोखी सी चाहत है मन में

कभी तुमसे अकेले मिल पाने की चाहत , फिर सबसे मिलवाकर परिवार बनाने की चाहत
कभी विद्रोह की चाहत , कभी सबको मना पाने की चाहत
कभी झूम कर गाने की चाहत , कभी चुपके से रो पाने की चाहत
ये जीवन है या विरोधाभास है कोई ,
लो अब पृथ्वी के ध्रुवों को मिला पाने की चाहत है मन में
आज फिर एक अनोखी सी चाहत है मन में

तुमसे आज कुछ सुनने की चाहत , और कुछ सुना पाने की चाहत
प्रेम जो पनप रहा है मन में उसे जता पाने की चाहत
ये जो प्रेम का सागर है ह्रदय में, ज़रा थाम लो प्रिये
इस वेग -लहर का मै आदी नहीं हूँ
भावों की सरिता व तरण -ताल को पार तो किया है मैंने
पर आज इस सागर में डूब जाने की चाहत है मन में
आज फिर एक अनोखी सी चाहत है मन में

ईश्वर उत्तर क्यूँ नहीं देता , ये जान पाने की चाहत
कैसे बांटता है तकदीर ये समझ पाने की चाहत
किसी को छाँव किसी को चिलकती धूप दी है
क्या सैय्यम की कोई सीमा भी तय की है ?
ये सब विचार ही तो है कवि के , समय के साथ बदल जाते हैं
कभी धर्म को न मानने की चाहत
देखो तुम्हारी कोई तस्वीर हाथ आ गयी , और अब
हर पत्थर पर सर झुकाने की चाहत है मन में
आज फिर एक अनोखी सी चाहत है मन में

तुमसे ही विषय पूछने की चाहत , फिर उस पर कविता बनाने की चाहत
भावों को आकार देने की चाहत , फिर तुमसे ही प्रशंसा की चाहत
सिलसिला चलता गया , तुम कहती गयी मै लिखता गया
आज जा रही हो सब छोड़कर , इस शब्द -कारा को तोड़ कर
मै कवि तो बन गया , पर शब्दों के संग अकेला रह गया हूँ
जानता हूँ की कविता ने ही मुझे नष्ट किया है
पर न जाने क्यूँ ........
पर न जाने क्यूँ तेरे जाने से पहले , फिर एक
अलविदा-गीत लिख पाने की चाहत है मन में
आज फिर एक अनोखी सी चाहत है मन में ..........

13 comments:

  1. sahi kaha , jeevan chahaton k siva aur kuchh nahi.......Thoughts within all of us coming out through u...........Gooood yar, bahut achhi hai.

    ReplyDelete
  2. hye cool man...............its rly vry vry nic......
    wel i hav nevr known dis part of u....

    ReplyDelete
  3. aur iss chaht ka koi ant nahi hai...hai na....thankx ....bahut kuch kehna hai but yahan nahi.........agar insaan chah nahi sakta to usko koi haq nahi swayam ko sabse sarvshresth kahne ka.......man is a social animal...or yeh social word hi hai jo manushya ki sabhi chahton ka saar hai, bin chaht jeevan saarheen , reeta aur niras hai......aur jab chahat puri ho jaati hai to chahat nahi rehti isliye iska pura na hona bhi kabhi kabhi bahut jaruri hai :)

    ReplyDelete
  4. very nice poem..
    keep it man..
    ajay chahal

    ReplyDelete
  5. sahi hai,very nice poem..... truth of life ya fir summary of life,sach mein agar saari chahton ko ek saath rakh diya jaye toh we will be knowing our life... really a very good poem.
    Shefali Jain

    ReplyDelete
  6. mere pas shabd nahi ki kaese tareef karun.aj tak hm apko sirf intelligent samajhte the par aaj c genius maan gaye. wakai bahut impressive hai.well done keep it up.waese bhi mera manna hai ki duniya me rehna hai to kuch bheed c hat kr krna hoga wrna bheed me kho jaoge.........

    ReplyDelete
  7. Nice One but this does nt go well with your personality........

    ReplyDelete
  8. Hi..
    This is very nice. After reading i feel that, life is a like a sea of dreams. How we take life its depend on ourself. Aur aaisa lagta hai ki lief b aaisi hi hai..chahto se bhari hui jo kabi khatam hi nahi ho sakti....

    ReplyDelete
  9. Very nice...and very profound...read all your creations in one go....must say you have got a real poet heart and talent to pour it in best apt words....keep it up :)

    ReplyDelete
  10. yaar sach mein aap ne to sach likh dala na...ye saari baatein pata sabko hain but likh pana har kisi ke bas ka nahi. ye mil gaya to ab wo chahiye...wo mil gaya to wo wala bhi chahiye..no sir, iska koi end nahi..but ye bhi hai ki jab tak kuchh chahoge nahi to wo milega bhi nahi...to thikhai bas..follow the destiny of humanity and keep desiring and then achieveing all you have desired :)

    ReplyDelete
  11. very good bhai super

    ReplyDelete
  12. Mujhe pata hi nahi tha ki tum poems bhi likhne lage ho. All poems are very nice.my wishes are with you.I am very lucky that you are my son.

    ReplyDelete